रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में 3 जुलाई को बदमाशों ने शहर के नामचीन कपड़ा व्यापारी की 4 साल की बच्ची के अपहरण का प्रयास किया था। इस मामले में आज कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैl आरोपी IIT या JEE की पढ़ाई करना चाहते थे। महंगी पढ़ाई होने की वजह से उन्होंने क्राइम के सहारे पैसा कमाने का रास्ता सोचा और बच्ची के अपहरण का प्लान बनाया।
टूटी नंबर प्लेट से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
दरअसल 3 जुलाई को शहर के विख्यात आर एल पी एस स्कूल से एक बदमाश ने स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची का परिजन बनकर अपहरण का प्रयास किया था। एन वक्त पर बच्ची का चाचा पहुंच गया। जैसे ही युवक ने बदमाशों से पूछताछ की, वे फरार हो गए। लेकिन वे स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। कोतवाली पुलिस ने फुटेज में टूटी नंबर प्लेट के अधूरे नंबर के आधार पर छानबीन शुरू की तो बाइक का असली नंबर और उसका मालिक निकल आया। जिसके सहारे पुलिस बदमाशों तक पहुंच गई।
IIT-JEE करने के लिए करना चाहते थे अपहरण
इसके बाद कोतवाली पुलिस ने बाइक सवार बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। अपहरण के दोनों आरोपी नाबालिग हैं l आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह आर्थिक रूप से परेशान थे और आगे IIT या JEE की तैयारी करना चाहते थे। इसलिए बच्ची के अपहरण का प्रयास कर रहे थे। अगर अपहरण का प्रयास सफल हो जाता तो बच्ची के परिजनों से 30 लाख की फिरौती वसूलते l
अपहरण के बाद हैदराबाद ले जाने का था प्लान
दतिया एस पी वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपियों ने बच्ची को अपहरण कर हैदराबाद ले जाने की योजना भी बनाई थी। लेकिन वक्त रहते बच्ची का चाचा आ गया और अपहरण की योजना विफल हो गई। स्कूल के CCTV में बाइक सहित कैद हुए आरोपी के फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस ने 72 घंटे आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया l
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक