राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कल रविवार को रवींद्र भवन सभागार में सुबह 11 बजे से होगी। बैठक में बीजेपी की जीत और प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों पर प्रस्ताव आएंगे। बैठक में प्रदेश के केंद्रीय मंत्रियों एवं सभी सांसदों का सम्मान भी होगा। कार्यसमिति बैठक में पहली बार 1099 मंडलों के अध्यक्ष शामिल होंगे। बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जाएगी।

कलेक्टर और SP पर भड़क गए केंद्रीय मंत्री सिंधिया, लोगों के सामने ही लगा दी क्लास, देखें VIDEO

बता दें कि कार्यसमिति की बैठक डिजिटल होगी। पंजीयन डिजिटली होगा। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा करेंगे। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय उपस्थित रहेंगे।

84 करोड लागत से निर्माणाधीन जिला अस्पताल पानी पानीः डिप्टी सीएम ने किया दौरा, नहीं दिखी कोई खामियां

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m