![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सुजान सिंह, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में लगभग 30 से अधिक लोगों के बीमार होने की खबर सामने आई है। किसी को बुखार है तो कोई सर्दी जुखाम से जूझ रहा है। वहीं कुछ को पैरों में जकड़न हो रही है। ऐसे लगभग 15 से 20 परिवार हैं, जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं।
मामला अमरवाड़ा के ग्राम तेदनी का है। जहां 30 से अधिक लोग अचानक बीमार हो गए। बुखार और जुखाम होने के कारण पैरों में जकड़न हो रही है। गांव के करीब लगभग 15 से 20 परिवार है, जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं। हालांकि मेडिकल टीम को सूचना मिलते ही मेडिकल टीम गांव पहुंची और स्थिति की पूरी जांच पड़ताल की गई।
कुछ लोगों का मलेरिया चेकअप किया गया जो नेगेटिव निकला है। डाक्टर की टीम गांव में सभी की जांच कर रही है। ग्रामीणों बृजेश यादव ने बताया कि 10 से 15 मिनट में ही लोग बीमार हो रहे हैं। पैर में जकड़न आ रही है, जिससे चलने में परेशानी हो रही है। इस गांव में लगभग 25 से 30 लोग बीमार हैं। गांव की ये हालत 4 से 5 दिनों से ऐसी ही बनी हुई है। अगर एक घर में एक बीमार है तो सभी लोग बीमार हो जा रहे हैं।
डॉ भरत उसरेठ ने बताया कि, गांव के कुछ लोग बीमार होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही गांव में मेडिकल टीम के साथ निरीक्षण किया तो कुछ लोगों को फीवर जॉइंट में तकलीफ सामने आई है। कुछ लोगों का मलेरिया टेस्ट किया है, लेकिन नेगेटिव रिपोर्ट आई है। ग्रामीणों को दवाइयां दी गई हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक