Hathras Stampede. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के फुलरई गांव में पिछले मंगलवार को लाशों का ढेर लग गया था. नारायण साकार हरि भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से सवा सौ लोगों की मौत हो गई और लगभग डेढ़ सौ लाेग घायल हो गए. अब इस सत्संग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिसकर्मी व्यवस्था संभालने की जगह भोले बाबा के सामने नतमस्तक दिखाई दे रहे हैं.
बताया जा रहा है कि भोले बाबा के सत्संग में पुलिस मौजूद रही, लेकिन बाबा के सत्संग में लीन थी. पुलिस व्यवस्था संभालने के बजाए बाबा के दरबार में सिर झुकाए खड़ी थी. बताया जा रहा है कि यहां कई पुलिसकर्मी बाबा के प्रवचनों को सुन मंत्रमुग्ध हो हो गए थे. बाबा के सत्संग में प्रवचन सुनते पुलिसकर्मियों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भोले बाबा मंच पर बैठकर प्रवचन दे रहा है. वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मी खड़े होकर भक्तों की लाइन में प्रवचन सुन रहे हैं.
बता दें कि यूपी पुलिस ने एक लाख के इनामी देवप्रकाश मधुकर को गिरफ्तार किया है. उसे दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार कर हाथरस लाया गया है और आगे की जांच जारी है. देव प्रकाश मधुकर कार्यक्रम का मुख्य आयोजक था और कार्यक्रम की परमिशन भी इन्होंने ही ली थी और फंड रेंजर के रूप में इनकी भूमिका रही है. देव प्रकाश मधुकर मनरेगा का जूनियर इंजीनियर था.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक