मुकेश सेन,  टीकमगढ़। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र खटीक ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान राहुल सदस्यों को उकसा कर शोर मचाते रहे और खुद मूंगफली खाते रहे। यह उनकी बालक बुद्धि का प्रमाण है।”  

दरअसल केंद्रीय मंत्री बनने के बाद आज वीरेंद्र खटीक अपने संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ के पलेरा पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा में सांसदों के शपथ ग्रहण के बाद राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी के भाषण सुने। वे हेडफोन लगाकर सभी को ध्यान से सुनते रहे और एक शब्द नहीं कहा। लेकिन जब उत्तर देने के लिए प्रधानमंत्री खड़े हुए तब पूर्ति देश की जनता ने बालक बुद्धि का प्रदर्शन देखा। विपक्ष के नेता (राहुल गांधी) का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार देखा। 

उन्होंने आगे कहा कि खड़े होकर विपक्ष के सांसदों को बेल में जाकर शोर मचाने के लिए प्रेरित किया गया। क्या यह बालकपण की बुद्धि का उदहारण नहीं है। इस दौरान उनका एक साथी मना कर रहा था कि पीएम के भाषण के दौरान वहां नहीं जाना चाहिए। लेकिन राहुल गांधी नहीं माने। 99 अंक पाकर किसी बच्चे को भ्रम हो जाता है कि 240 बड़ा होता है कि 99 होता है। 

भगवान की प्रतिमा दर्शन के लिए होता है प्रदर्शन के लिए नहीं 

वीरेंद्र खटीक ने आगे कहा कि भगवान की फोटो दर्शन के लिए होती है, प्रदर्शन के लिए नहीं। लेकिन राहुल गांधी ने सभी धर्म की फोटो वहां पर बताने का काम किया। इसके बाद वे तो बैठ गए। लेकिन जब पीएम मोदी बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्हें बोलने नहीं दिया गया। उन्होंने इस दौरान कई अन्य मुद्दों पर भी विपक्ष पर निशाना साधा। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m