![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अजय नीमा, उज्जैन। CM डॉ. मोहन यादव शनिवार को उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने शिव परिवार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और विद्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सीएम ने कहा कि उज्जैन के विकास के कार्यों का काम क्रम बद्ध तरीके से होगा.
सीएम मोहन ने सबसे पहले शिव परिवार मंदिर के हवन में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और भगवान से आशीर्वाद लिया. जिसके बाद सीएम सहित सभी अतिथियों ने सरस्वती स्कूल का भूमि पूजन किया. इस दौरान मोहन यादव ने कहा मंदिर दक्षिण शैली में बना है और उज्जैन में बाबा महाकाल का मुख भी दक्षिण दिशा में है. साथ ही मैं खुद भी दक्षिण विधानसभा से जीतकर आया हूं.
सीएम ने उज्जैन के विकास की बात की कहा, उज्जैन चिंतामन मंदिर मार्ग फॉरलेन होगा. वंदे मेट्रो ट्रेन शुरू होगी. जो देवास इंदौर, उज्जैन, पीथमपुर के लिए सर्किल ट्रेन बनेगी. साथ ही उज्जैन में एक रेल का बायपास बनेगा. इसके लिए रेल मंत्री से बात हो गई है. इससे चिंतामन से आने वाली गाड़ी पुराने रेलवे स्टेशन पर आने के बजाये सीधे नागदा जा सकेगी. इसी तरह नागदा बायपास ट्रैक बनेगा, जिससे दिल्ली से आने वाली ट्रेन सीधे उज्जैन आ सकेगी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/07/image-34-2-1024x600.jpg)
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक