राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा के विशेष सत्र में कई मुद्दों के साथ सेंगोल मुद्दा उठाया गया जिसकी चर्चा कई दिनों तक होती रही। इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के बीच काफी बहस भी हुई। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री ने भी इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु विधानसभा में भी सेंगोल स्थापित होगा।
बाल झड़ने की वजह से युवक ने किया सुसाइड: कीटनाशक पीकर दी जान, परिजनों के बयान से लोगों के उड़े होश
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज तमिलनाडु के थिरूवल्लूर ईस्ट में आयोजित बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बयान देते हुए कहा कि “एक तरफ नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी तमिल के गौरव को दुनिया में स्थापित करने का काम कर रहे हैं। दूसरी तरफ इंडी गठबंधन, इंडिया ब्लॉक के लोग तमिल संस्कृति का अपमान कर रहे हैं। इंडी के एक सांसद ने कहा कि सेंगोल स्थापित करना गलत है। आज हमने रेग्यूलेशन पास किया है कि जल्द ही जब 2026 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी, संसद में तो सेंगोल स्थापित किया ही है, तमिलनाडु की विधानसभा में भी सेंगोल स्थापित करेंगे।”
शिवराज सिंह ने आगे कहा कि दक्षिण भारत में भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर तेजी से बढ़ रहा है। देश के कई राज्यों में भाजपा ने क्लीन स्वीप किया। यह चुनाव सच में अभूतपूर्व है। कांग्रेस सिर्फ 99 सीटों पर सिमट गई है। आंध्र प्रदेश में जहां बीजेपी की एक भी सीट नहीं थी, हमनें 3 सीट हासिल की है। ओडिशा में हमने क्लीन स्वीप किया है। छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भी हमने क्लीन स्वीप किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक