iPhone 16 सीरीज अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने वाली है. इस सीरीज के लॉन्च से पहले ही इससे जुड़ी तमाम लीक्स सामने आ रही हैं. कंपनी हर साल की तरह इस साल भी नए iPhones को सितंबर में लॉन्च कर सकती है. इसमें कंपनी कई नए बदलाव कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone 16 सीरीज में हमें बड़ा डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और नया प्रोसेसर देखने को मिलेगा. इससे जुड़ी एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इन फोन्स के प्रोसेसर की जानकारी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
लीक हुए कोड से यह भी हिंट मिला है कि ऐपल सितंबर के इवेंट में चार के बजाय पांच नए फोन लॉन्च कर सकता है, पांचवां iPhone SE होगा, जिसका डिज़ाइन iPhone 14 के समान होगा और इसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. इनकी इंटरनल आइडेंटिफिकेशन iPhone17,1, iPhone17,2, iPhone17,3, iPhone17,4 और iPhone17,5 के तौर पर है.
टिप्स्टर ने किया बड़ा खुलासा
मैक रूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार टिप्स्टर Nicolas Alvarez ने अपकमिंग आईफोन सीरीज के चिपसेट को लेकर बड़ा खुलासा किया है. टिप्स्टर की मानें तो ऐपल iPhone 16 Series को Apple A18 चिपसेट के साथ पेश करेगा. सबसे खास बात यह है कि सीरीज के सभी मॉडल्स A18 बायोनिक चिपसेट से लैस होंगे.
टिप्स्टर की तरफ से शेयर किए गए Apple के बैंकेंड कोड से पता चलता है कि इस बार कंपनी अपकमिंग सीरीज में 4 मॉडल्स को पेश करेगी. टिप्स्टर के मुताबिक ऐसे नए मॉडल्स नंबर सामने आए हैं जो मौजूदा iPhone 15 सीरीज से संबंधित नहीं है. कोड में दिखाई दे रहे सभी पांच मॉडल एक ही नंबर से शुरू होते हैं इससे यह पूरी तरह से साफ है कि सभी मॉडल्स में एक ही चिपसेट मिलने वाला है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक