शशि देवांगन. राजनांदगांव. सहारा इंडिया कापरेटिव सोसाइटी के जमाकर्ता समय अवधि समाप्त होने के बाद भी रकम नहीं मिलने पर ऑफिस का चक्कर काँट रहे हैं. परेशान जमाकर्ताओं ने कंपनी के एजेंट और एरिया मैनेजर की बैठक में पहुंचकर रकम की मांग की, जहां से तीखी बहस के बाद लोगों के समझाने पर मामला शांत हुआ. बताया जाता है कि राजनांदगांव जिले में कंपनी में लोगों का 10 करोड़ रुपए से ज्यादा रकम का भुगतान नहीं हुआ है.
चिचोला थाना क्षेत्र के ग्राम चिचोला के रहने वाले कलीराम सिन्हा की जमा अवधि पिछले साल ही खत्म हो चुकी है, उनके 2 लाख 52 हजार रुपए जमा हैं. इसी तरह अवरटोला रानीतलाब मे रहने वाले सुरजू राम साहू का लगभग एक लाख रुपए जमा है, लेकिन जमा अवधि के एक साल पूरा होने के बाद भी आज तक उन्हें रुपया नहीं मिला है. इनकी तरह अन्य लोग भी समयावधि बीतने के बाद भी रकम नहीं मिलने से सहारा इंडिया के कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं.
एरिया मैनेजर की बैठक में पहुंच गए पैसे मांगने
गुरुवार को सहारा के एजेंट और एरिया मैनेजरों की बैठक एक भवन में हो रही थी, जिसकी भनक मिलते ही वहां सारे जमाकर्ता पहुंचकर रकम की मांग करने लगे. इस पर पहले तो वहां के एरिया मैनेजर ने जमाकर्ताओं को धक्का मार कर बाहर निकाल दिया, जिसके बाद जमाकर्ताओं और सहारा के एरिया एजेंट और मैनेजरो के बीच बहस होने लगी. मामला इतना बढ़ गया कि जमाकर्ता खुदकुशी करने पर उतारु हो गए, जैसे-तैसे लोगों ने जमाकर्ताओं को समझाया, जब जाकर मामला शांत हुआ.
मेहनत की गाढ़ी कमाई गंवाने का सता रहा भय
लेकिन सोचने वाली बात यह है कि सहारा इंडिया के लाखों जमाकर्ता हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई कंपनी के भरोसे पर लगाई है, लेकिन समयावधि बीतने के बाद भी उन्हें बढ़ी रकम मिलना तो दूर उनका मूलधन तक क्यों नहीं मिला है. इससे जमाकर्ताओं में आक्रोश बना हुआ है.
देखिए वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=zHi4TR6WC6o[/embedyt]