पवन राय, मंडला। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के गांव ठरका में डायरिया के प्रकोप से 20 से ज्यादा ग्रामीण पीड़ित है। जिन्हें पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र बम्हनी में भर्ती कराया गया है। वहां आराम नहीं मिलने पर जिला चिकित्सालय मंडला रेफर किया गया है। ठरका PHE मंत्री संपतिया उइके का गृह गांव है जहां दूषित पानी पीने से ग्रामीणों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई है। डायरिया की जानकारी पर बम्हनी की स्वास्थ्य टीम ठरका गांव पहुंची और पीड़ित ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवा रही है।

जिला पंचायत सीईओ का कहना है कि लगभग 15 से 20 मरीज कल रात से बीमार है जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। सभी लोग दूषित पानी पीने से डायरिया की चपेट में आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड नंबर 3 में डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है। टंकी से आपूर्ति पेयजल पीने से यह स्थिति पैदा हुई है। पूरे गांव में डायरिया न फैले इसके लिए प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है। गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है।

Read More: इलाज में लापरवाहीः उपभोक्ता आयोग ने निजी हॉस्पिटल पर लगाया 20 हजार रुपए का जुर्माना

डॉ विजय धुर्वे सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय मंडला

Read More: बड़ी खबरः प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह बोले- 10-15 दिन में घोषित होगी एमपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी

श्रेयांश कूमट जिला पंचायत सीईओ

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m