Mumbai Hit And Run Case: देश की आर्थिक राजधानी Mumbai में Pune Porsche जैसा कांड हुआ है। मुंबई के वर्ली इलाके में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। शिवसेना शिंदे गुट (Shiv Sena Shinde faction) के नेता की BMW कार ने पति-पत्नी को रौंद दिया। हादसे में महिला की मौत हो गई है, जबकि युवक खुद गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं शिवसेना शिंदे गुट के नेता की कार होने से मामला राजनीति रूप ले लिया है। मामले को लेकर शिवसेना ठाकरे गुट और कांग्रेस (Congress) ने सरकार पर निशाना साधा है।
पुलिस के मुताबिक, यह वारदात रविवार की अल सुबह करीब 5:30 की है। मछुआरा दंपति अपनी बाइक पर सवार होकर ससून डॉक पर मछली लेने जा रहे थे।
मछली लेने के बाद ये लोग समंदर से मार्केट की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह वर्ली के एट्रिया मॉल के सामने पहुंचे, अचानक पीछे से आए कार सवार ने इन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल दंपति को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को तो मृत घोषित कर दिया। वहीं मछुआरे को बचा लिया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, युवक की हालत नाजुक है।
Amritpal Singh: अपनी ही मां पर भड़का सांसद अमृतपाल सिंह, दे डाली खुली चेतावनी
सत्तारुढ़ पार्टी के नेता की है गाड़ी
पुलिस के मुताबिक, गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक की पहचान कर ली गई है। गाड़ी शिवसेना शिंदे ग्रुप के पालघर के नेता राजेश शाह की है। पुलिस ने राजेश शाह को नोटिस जारी कर पुलिस स्टेशन में बुलाया है। राजेश शाह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हादसे के वक्त उनका बेटा ड्राइवर के साथ गाड़ी में बैठा था। उनके बयान के आधार पर पुलिस ने शाह के बेटे और ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गाड़ी में सवार था नेता का बेटा
पुलिस के मुताबिक, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि गाड़ी कौन चला रहा था. पुलिस ये भी जांच करने की कोशिश कर रही है कि शाह का बेटा बालिग है या नाबालिग। फिलहाल पुलिस ने राजेश शाह की गाड़ी को सीज कर थाने पहुंचा दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक