Women Asia Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम ने खिताब जीता तो वहीं अब महिला क्रिकेट टीम नए मिशन पर जुटने वाली है. 19 जुलाई से श्रीलंका में एशिया कप का आयोजन होना है, जिसके लिए हरमनप्रीत कौर कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीमि को अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है.
Women Asia Cup 2024: 19 जुलाई से शुरू होने जा रहे महिला एशिया कप का मंच तैयार है. श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम का ऐलान किया है, जिसमें कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली, 4 खिलाड़ी बतौर रिजर्व रखे गए हैं. इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए जिन 17 खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह दी गई थी, उसमें कोई बदलाव नहीं है. चयनकर्ताओं ने अमनजोत कौर और युवा खिलाड़ी शबनम शकील को टीम में शामिल किया है, जो एशिया कप में जलवा दिखाएंगी.
पहला मैच पाकिस्तान से होगा
एशिया कप में टीम इंडिया को अपना पहला मैच 19 जुलाई को होगा, जो पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाना है. इसके बाद भारतीय टीम 21 जुलाई को यूएई और 23 जुलाई को नेपाल से भिड़ेगी. भारतीय टॉप ऑर्डर में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना जैसे धाकड़ खिलाड़ी हैं, जो इस सीजन टीम को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाते नजर आ सकते हैं.
भारत ने 7 बार खिताब जीता, डिफेंडिंग चैंपियन भी है
भारतीय महिला टीम डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने रिकॉर्ड 7 बार एशिया कप पर कब्जा किया है. एशिया कप के बाद 3 अक्टूबर से बांग्लादेश में टी20 विश्व कप का आगाज भी है, जिसकी तैयारी के लिए एशिया कप अहम आयोजन होने वाला है. साल 2018 में बांग्लादेश एकमात्र अन्य विजेता रहा है.
फिलहाल साउथ अफ्रीका से खेल रही भारतीय टीम
फिलहाल भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. इससे पहले वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से अफ्रीकी टीम को क्लीन स्वीप किया था. फिर एकमात्र टेस्ट भी जीता. हालांकि टी20 सीरीज में भारत 0-1 से पीछे चल रही है.
एशिया कप 2024 के लिए भारत की महिला क्रिकेट टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली, दीप्ति, जेमिमा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना , राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, साजना सजीवन
रिजर्व- श्वेता, इशाक, तनुजा और मेघना सिंह
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक