कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लगातार बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। दरअसल, बहोड़ापुर इलाके में बारिश के चलते एक मकान धंस गया। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। घर के अंदर मौजूद सभी लोग बाल बाल बच गए।

प्रदेश के ग्वालियर में जमकर बरसात हो रही है। सुबह से ही मूसलाधार वर्षा हो रही है। मानसून के मेहरबान होने से रिकॉर्ड टूट गया है। जून-जुलाई का बारिश का कोटा 6 दिन में ही पूरा हो गया। औसत कोटा 312 मिमी है, जबकि बीते छह दिन में 317 मिमी बारिश हुई है। 27 साल बाद 317.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें: Today Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अपने जिले के मौसम का हाल

लगातार बारिश के चलते बहोड़ापुर इलाके में रामाजी के पुरा में मकान धंसकने से हड़कंप मच गया। घर के अंदर मौजूद सभी लोग बाल बाल बच गए। गनीमत रही की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m