रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक पार्क का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान एसपी वीरेंद्र मिश्रा भी मौजूद रहे और उन्होंने अधिक से अधिक पेड़ लगाने और पेड़ों को बचाने का आव्हान किया.

जानकारी के मुताबिक, आज रविवार को शहर के किला चौक पार्क का जन्मदिन मनाया गया. यह पार्क वैसे तो राजसी समय का प्राचीन पार्क है. लेकिन 4 साल पहले समाजसेवी राजू त्यागी ने पार्क को गोद लेकर सवारा था. तब से समाजसेवी राजू त्यागी हर साल पार्क का जन्मदिन मनाते हैं. पार्क के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल हुए एसपी वीरेंद्र मिश्रा और एसडीओपी प्रियंका मिश्रा शामिल हुईं.

ग्वालियर में 27 साल का टूटा रिकॉर्ड: झूम कर बरस रहे बदरा, लगातार बारिश से धंसा मकान, बाल-बाल बचे लोग

एसपी ने ‘एक वृक्ष मां के नाम’ अभियान के तहत लोगों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने और वृक्षों का बचाने का आव्हान किया. वहीं एसडीओपी प्रियंका मिश्रा ने कहा कि राजू त्यागी पिछले चार साल से गार्डन का रख रखाव कर रहे हैं. शहर के बीचोबीच ऐसा पार्क है, जहां बच्चे खेल सकते हैं और अन्य लोग टहल सकते हैं.

मौत की सेल्फी : ट्रेन की चपेट में आने से 2 दोस्तों ने तोड़ा दम, रेलवे ट्रैक पर ले रहे थे Selfie

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m