सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोगों को अब तहसील के चक्कर लगाने और राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार से छुटकारा मिलने वाला है। अब जल्द ही आप घर बैठे प्रापर्टी की रजिस्ट्री कर सकते हैं। ई रजिस्ट्री से लेकर साइबर तहसील तक सब कुछ ऑनलाइन होने जा रहा है। इसकी सुविधा के लिए मोबाइल एप और ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया जा रहा है जिसमें यह सुविधा मिलेगी। इसी के साथ नगर एवं ग्राम निवेश में किसी भी जमीन का लेआउट मंजूर करने की प्रक्रिया भी आसान हो जाएगी। 

ग्वालियर में 27 साल का टूटा रिकॉर्ड: झूम कर बरस रहे बदरा, लगातार बारिश से धंसा मकान, बाल-बाल बचे लोग

दरअसल मध्य प्रदेश में राजस्व के मामलों में भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आते हैं जिसके बाद जनता की सुविधा के लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। जिसके बाद दस्तावेजों का ऑनलाइन पोर्टल पर ही पंजीयन होगा। वहीं नामांतरण भी इसी से लिंक होगा। आरसीएमएस पोर्टल पर तहसील के सभी राजस्व मामलों को अपलोड किया गया है। इस सुविधा के बाद अब पटवारी की भूमिका खत्म हो जाएगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m