रायपुर- बीजेपी युवा मोर्चा की नजर प्रदेश के उन 30 लाख नए युवा वोटरों पर हैं, जो आगामी विधानसभा चुनाव में की फैक्टर साबित होंगे. इन युवा वोटरों को संगठन से जोड़ने की कवायद के तहत युवा मोर्चा की दो दिवसीय कार्ययोजना बैठक आज शुरू हुई. कार्ययोजना बैठक का मकसद उन कार्यक्रमों पर जोर देने का है, जिनके बूते मिशन 2018 में युवाओं का बड़ा जनाधार पार्टी के पक्ष में जोड़ा जा सके.
कार्ययोजना बैठक में केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दिए गए कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर भी चर्चा हो रही है.
खेलो भारत अभियान और जोड़ो भारत के जरिए संगठन के करीए लाए जाएंगे युवा
युवा मोर्चा देश भर में युवाओं को लक्ष्य बनाते हुए खेलो भारत अभियान, जोड़ो भारत जैसे कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. खेलो भारत अभियान के तहत युवा मोर्चा देशी खेलों को बढ़ावा देने के लिहाज से प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगी. छत्तीसगढ़ में कबड्डी, कुश्ती, खो-खो जैसे खेलों की प्रतियोगिताएं कराई जाएगी. पहले जिला स्तर पर ये प्रतियोगिताएं होंगी. चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर और फिर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे. 10 अगस्त से प्रतियोगिता का आगाज हो जाएगा.
युवा मोर्चा जोड़ो भारत जैसे कार्यक्रम भी चलाएगी. युवा मोर्चा के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से देश के सभी राज्यों के मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों को तिरंगा दिया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष औऱ जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्षों को ये तिरंगा वितरित करेंगे. मंडल अध्यक्ष बूथ संयोजक को तिरंगा देंगे. 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोर्चा बूथ स्तर तक ध्वजारोहण समारोह आयोजित करेगी, जिसमें बडी़ तादात में युवा जुटेंगे.
युवा नीति का प्रारूप तैयार
बीजेपी सरकार युवा नीति तैयार करने में जुटी है. युवा नीति कैसी हो ? इसे लेकर बीजेपी युवा मोर्चा ने भी प्रदेश भर के 32 हजार युवाओं से सुझाव लिया है. इन सुझावों में 35 विचारों का प्रारूप तैयार किया गया है. बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि मोर्चा द्वारा युवाओं के सुझाव से तैयार किये गए इस प्रारूप को मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह को सौंपा जाएगा. 12 अगस्त को राजधानी के मेडिकल काॅलेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह को ये प्रारूप सौंपा जाएगा. कार्यक्रम में प्रदेश भर से करीब एक हजार युवा मोर्चा पदाधिकारी औऱ कार्यकर्ता शामिल होंगे.
संसदीय कार्यप्रणाली को समझेंगे युवा मोर्चा पदाधिकारी
दो दिवसीय कार्ययोजना बैठक के दूसरे दिन प्रदेश भर से आए युवा मोर्चा पदाधिकारी छत्तीसगढ़ विधानसभा का दौरा कर विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही देखेंगे. संसदीय कार्यप्रणाली को करीब से देखने के लिए यह कार्यक्रम तैयार किया गया है. विधानसभा परिसर में ही युवा मोर्चा पदाधिकारियों की मुलाकात विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह से होगी.