Offline UPI Payment: क्या आप जानते हैं कि आप बिना इंटरनेट के भी फोन के जरिए अपने अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. जी हां, Offline UPI Payment खासकर कमजोर नेटवर्क कवरेज वाली जगहों पर काम आ सकता है. दरअसल, ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट एक यूएसएसडी कोड आधारित सर्विस है.

बिना इंटरनेट के भी UPI Payment किया जा सकता है

यूपीआई ऑफलाइन पेमेंट नंबर *99# है. इस नंबर से आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. आपको बता दें, यह सर्विस देशभर के अलग-अलग राज्यों और शहरों में रहने वाले लोगों के लिए काम करती है.

इस सर्विस को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने शुरू किया है. इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको बस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से फोन से यूएसएसडी नंबर डायल करना होगा.

Offline UPI Payment की लिमिट क्या है

यूजर्स के लिए ऑOffline UPI Payment की लिमिट भी तय कर दी गई है. इस सर्विस का इस्तेमाल करके यूजर 5000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.

हालांकि, यहां यह बताना जरूरी है कि पेमेंट के इस तरीके में हर ट्रांजेक्शन पर 0.50 रुपये का चार्ज भी लगता है.

बिना इंटरनेट के पेमेंट करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफलाइन UPI ​​पेमेंट सेट करना होगा. यह सेट अप कुछ ही मिनटों की प्रक्रिया है-

Offline UPI Payment ऐसे सेट करें

सबसे पहले आपको फोन के डायलर से *99# कोड डालना होगा.

इसके बाद आपको अपनी भाषा चुननी होगी.

अब आपको बैंक का IFSC कोड डालना होगा.

अब आपको अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना होगा.

अब आपको अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 अंक और एक्सपायरी डेट डालनी होगी.

अगर सारी डिटेल सही पाई जाती है, तो UPI फीचर एक्टिवेट हो जाता है.

बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट कैसे करें

सबसे पहले आपको फोन के डायलर से *99# कोड डालना होगा.

पैसे भेजने के लिए आपको 1 सेलेक्ट करना होगा.

अब आपको UPI ID, जिस मोबाइल नंबर पर आप पैसे भेजना चाहते हैं, उसकी जानकारी देनी होगी.

अब आपको भेजी जाने वाली राशि डालनी होगी.

आपको अपने ट्रांजेक्शन को कन्फर्म करना होगा.

अब आपको UPI पिन डालना होगा. पिन डालने के बाद पेमेंट पूरा हो जाएगा.