Weather News. उत्तराखंड में आज भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसे देखते हुए सरकार ने आज के लिए चारधाम यात्रा स्थगित कर दी है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं.

मौसम विभाग ने रविवार के लिए प्रदेश के नौ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और यूएसनगर में कई जगह भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका जताई है. गढ़वाल मंडल के पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है. साथ ही देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और हरिद्वार में भारी बारिश के आसार हैं.

इसे भी पढ़ें – Road Accident : हाइवे पर खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, हादसे में दो महिलाओं की मौत, तीन लाेग घायल

बता दें कि मुनस्यारी में मिलम सड़क बंद होने से नार्वे के मोंक समेत कई पर्यटक फंस गए. इन्हें प्रशासन की टीम ने दरकोट पहुंचाया. बागेश्वर में दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए. पिथौरागढ़ में तीजम और वतन को जोड़ने वाला लकड़ी का पुल बह गया. शारदा का जलस्तर बढ़ने से भारत-नेपाल के बीच यातायात बंद हो गया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक