Rajasthan News: रील बनाने की खुमारी लोगों पर इतनी हावी हो गई है कि वो किसी भी हद को पार कर जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला धौलपुर शहर के ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड सरोवर से रविवार को सामने आया।

जहां तीन दोस्त मचकुंड सरोवर में नहाने का रील अपलोड करने के लिए वीडियो शूट कर रहे थे, तभी एक युवक पानी में नहाने के लिए उतरा। वहीं, उसके दो दोस्त सरोवर किनारे खड़े होकर वीडियो शूट कर रहे थे, मगर इस बीच युवक का पैर फिसल गया और वो गहरे पानी में जा डूबा। घटना से मचकुंड सरोवर पर हडक़ंप मच गया।

जानकारी के अनुसार भामतीपुरा के निवासी तीन दोस्त अमित कुमार, नीरज कुमार और उमेश कुमार रविवार को ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड सरोवर पर नहाने गए थे। इस दौरान सरोवर में नहाने के लिए अमित कुमार पुत्र राजेश कुमार उतरा। मचकुंड की सीढ़ियों से थोड़ा सा नीचे पहुंचा तो पैर फिसल गया और वो सीधे गहरे पानी मे डूब गया।

घटना के बाद से मृतक के दोनों दोस्त नीरज कुमार और उमेश कुमार फरार बताए जा रहे हैं। दोनों दोस्त के पास घटना का लाइव वीडियो भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें