सुजान सिंह, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में विधानसभा में उप चुनाव के लिए कुछ ही दिन शेष है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, सियासी रंग भी सभी पार्टियों के अलग-अलग देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व सांसद नकुलनाथ खेतों में किसानों के साथ खाद डालते नजर आए. जिसका वीडियो भी सामने आया है. जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
आज रविवार को पूर्व सांसद नकुलनाथ पांढुर्णा कांग्रेस विधायक निलेश उइके साथ में नजर आए. दोनों खेत में किसानों के साथ यूरिया डाल रहे थे. चुनाव प्रचार करने का यह अनोखा तरीका सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. कमलेश शाह के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने के बाद कांग्रेस अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए अनोखा तरीके से प्रचार-प्रसार कर रही है.
महिला सांसद बनी किसान: वन मंत्री की पत्नी ने खेत में की बुआई, Video Viral
बता दें कि पिछले दिनों रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र की सांसद भी किसानी करती हुई दिखाई दीं थीं. उन्होंने अपने गृह ग्राम के खेत में बीज छिड़ककर बुआई की थी. गौरतलब है कि अमरवाड़ा में 10 जुलाई को उपचुनाव होगा. वहीं 13 जुलाई को मतगणना होगी. इस सीट से बीजेपी ने कमलेश शाह, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने देव रावन भलावी और कांग्रेस ने धीरनशा इनवाती को कैंडिडेट बनाया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक