सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपनी माता स्व. ज्ञानबाई सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर रविवार को राजधानी के आसरा वृद्धाश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने 85 बुजुर्गों को शाल-श्रीफल भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया। मंत्री ने सभी वृद्धजनों का हाल-चाल जाना और उनकी समस्याओं को सुना। बेटे के समान स्नेह कर रहे मंत्री को अपने बीच पाकर बुजुर्गों ने भी उन्हें ढेर सारा आशीर्वाद दिया और लाड प्यार किया।
इस दौरान बुजुर्गों ने आयुष्मान कार्ड बनने में दिक्कत की बात बताई। जैसे ही मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने फौरन अधिकारियों को सरलता से आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वह उन्हें बता सकते हैं या किसी के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। इससे आपकी समस्या का निराकरण किया जा सकेगा।
मां के नाम रोपित किया पौधा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत खाद्य मंत्री ने अपनी स्व. माता ज्ञानबाई सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर आसरा वृद्धाश्रम में एक पौधा भी रोपित किया। इस दौरान अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक