मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कैबिनेट का पहला विस्तार आज होगा. झारखंड विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के बाद दोपहर साढ़े 3 बजे राजभवन में मंत्री पद का शपथ ग्रहण होगा. झामुमो कोटे से 5 से 6, कांग्रेस से 4 और राजद कोटे से 1 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बार पिछली चंपाई सोरेन सरकार के कैबिनेट से फेरदबदल हो सकता है.

मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन के बाद विधायक बैद्यनाथ राम की झामुमो से कैबिनेट में इंट्री होगी, वहीं कांग्रेस से डॉ इरफान अंसारी शामिल होंगे. कांग्रेस से दो पूर्व मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और बादल हटे तो दीपिका पांडेय सिंह और रामचंद्र सिंह चेरो मंत्रिमंडल में नए चेहरे हो सकेंगे. राजद के एक मात्र विधायक सत्यानंद भोक्ता की भी मंत्रिपरिषद में जगह तय है.

झामुमो कोटे से बसंत सोरेन, दीपक बिरुआ, बेबी देवी, हफीजुल हसन, मिथिलेश ठाकुर  का मंत्री बनना तय है. चंपाई कैबिनेट में विधायक बैद्यनाथ राम को भी मंत्री बनाने के लिए वारंट जारी हुआ था, लेकिन अंतिम समय में उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया था. हेमंत सोरेन सरकार बचे समय के लिए 12वें मंत्री के रूप में उन्हें कैबिनेट में शामिल कर सकती है.