Rajasthan News: राजस्थान में मूसलाधार बारिश लगातार जारी है। राज्य में आधे से ज्यादा हिस्सों में बरसात के कारण नदी नाले उफान पर है। पिछले 24 घंटों में पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में भारी वर्षा दर्ज की गई।
पश्चिमी राजस्थान में चुरू के तारानगर में सबसे ज्यादा वर्षा141.10 मि.मी दर्ज की गई। इसी के साथ हनुमानगढ़, दौसा , करौली, जयपुर सहित डूंगरपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश करौली के सिरोत में 137 मी मी दर्ज की गई।
इन जिलों को लिए अलर्ट जारी
साथ ही मौसम केंद्र जयपुर के ताजा अपडेट के अनुसार जयपुर, जयपुर शहर, अजमेर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, झालावाड़, कोटा, बारां जिलों में अगले तीन घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो 8 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है। साथ ही उत्तर-पूर्वी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 9 और 10 जुलाई से पूर्वी राजस्थान में फिर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भाजपा नेता का हत्यारा गिरफ्तार, 14 महीने से फरार चल रहे आरोपी को STF ने दबोचा, दिनदहाड़े गोली मारकर की थी हत्या
- मोहम्मद जुबैर पर भारत की एकता और अखंडता को खतरे में डालने का आरोप, दो अन्य धाराएं जुड़ी
- MP में एंबुलेंस के अंदर किशोरी से गैंगरेप: बंधक बनाकर दरिंदों ने बारी-बारी से लूटी अस्मत, ड्राइवर और जीजा गिरफ्तार, 2 फरार
- एमपी नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामला: डिप्टी रजिस्टार और लेखपाल को हटाया, दोनों के खिलाफ NSUI ने किया था प्रदर्शन
- ‘दोनों तरफ के माईं बने हुए हैं नीतीश कुमार’, मुख्यमंत्री को लेकर ये क्या बोल गईं राबड़ी देवी, कहा- चुप्पी का मतलब कुछ…