इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में असमय लोगों की मौतें हो रही है। ताजा मामला खंडवा जिले का है जहां तेज रफ्तार मालवाहक वाहन पिक-अप ने बैलगाडी को टक्कर दी जिससे किसान और एक बैल की मौत हो गई है।

Mohan Cabinet Expansion: रामनिवास रावत ने मंत्री पद की ली शपथ, CM मोहन रहे मौजूद

खंडवा जिले के ग्राम बांगरदा के पास दर्दनाक सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन जो पपीते से भरा हुआ था उसने बैलगाडी से जा रहे किसान को जोरदार टक्कर मार दी जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बैलगाडी में जुते एक बैल की भी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मूंदी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी।

Road Accident: रॉन्ग साइड ड्राइविंग ने ली 3 लोगों की जान, कार ने बाइक को मारी टक्कर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m