दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना द्वारा 5 हजार शिक्षकों के तबादले से संबंधित आदेश वापस लेने पर मंत्री आतिशी ने सभी शिक्षकों को बधाई दी है. उन्होंने अपने X पोस्ट में कहा है कि दिल्ली वालों के संघर्ष का परिणाम है कि LG को ट्रांसफर आदेश वापस लेना पड़ा. शिक्षकों के खिलाफ षडयंत्र भी फेल हो गया है.
आतिशी ने कहा कि BJP ने दिल्ली की शिक्षा क्रांति को रोकने के लिए LG विनय सक्सेना साहब के माध्यम से हजारों शिक्षकों के ट्रांसफर करवा दिए थे. परंतु दिल्ली वालों के संघर्ष के कारण यह षड्यंत्र फेल हो गया. दिल्ली की केजरीवाल सरकार राष्ट्रीय राजधानी के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है. चाहे इसके लिए हमें कितनी भी लड़ाई लड़नी पड़े.
आतिशी ने ट्रांसफर पॉलिसी पर उठाए थे सवाल
दिल्ली के LG विनय सक्सेना ने दिल्ली के स्कूलों में कार्यरत 5 हजार शिक्षकों के ट्रांसफर का मामला तूल पकड़ने के बाद 7 जुलाई को आदेश वापस ले लिया था. LG ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव और शिक्षा निदेशक को निर्देश दिया है कि ट्रांसफर प्रक्रिया में निष्पक्ष दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है.
दिल्ली सरकार के स्कूलों में कार्यरत 5 हजार शिक्षकों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया था. इस आदेश के तहत उन शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया था जो एक ही स्कूल में पिछले 10 साल से काम कर रहे थे. दिल्ली शिक्षा विभाग के इस आदेश का शिक्षा मंत्री आतिशी ने खुलकर विरोध किया था.
उन्होंने इस आदेश को वापस लेने की मांग की थी. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा था कि शिक्षा विभाग सीधे दिल्ली सरकार के मातहत है, ऐसे में सरकार से इजाजत लिए बगैर अधिकारियों ने 5 हजार शिक्षकों का ट्रांसफर कैसे कर दिया?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक