हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के कनाड़िया क्षेत्र में स्कूटी से जा रहे मजिस्ट्रेट के साथ एक कार चालक ने ओवरटेक करने के बाद गाली-गलौज की और इसके बाद मारपीट कर दी। इस पूरे मामले में कार के नंबर के आधार पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक रविवार रात 10 बजे मजिस्ट्रेट अपनी स्कूटी से एक आवश्यक कार्य से जा रहे थे इसी दौरान कार चालक संजय नागर ने स्कूटी को ओवरटेक किया और आगे जाकर मजिस्ट्रेट के साथ बदसलूकी कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। जब मजिस्ट्रेट ने मारपीट करने वाले को बताया कि मैं मजिस्ट्रेट हूं तो इसके बाद वह कार लेकर फरार हो गया। कनाड़िया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी है। इंदौर में अब आम लोगों में भी पुलिस का खौफ खत्म हो गया है और लोग कानून अपने हाथ में लेते हुए नजर आ रहे हैं। यहां तक पुलिस के साथ अब मजिस्ट्रेट भी इसका शिकार होते हुए दिखाई दे रहे हैं।

आपसी सहमति से बना संबंध नहीं आता दुष्कर्म की श्रेणी मेंः रेप मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m