नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई को जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है. सीबीआई ने जैन के खिलाफ 24 अगस्त को केस दर्ज किया था.

जैन के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने की अनुमति को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साथा है. उन्होंने एक के बाद एक दो ट्वीट किया. अपने पहले ट्वीट में केजरीवाल ने कहा, ‘ भाजपा ने ये केस सत्येन्द्र जैन पर नहीं किया बल्कि कच्ची कालोनियों में रहने वाले हर शख़्स पर किया है. सत्येन्द्र जैन ने कच्ची कालोनियों को पक्का करने की स्कीम बनाई. केंद्र ने उसको पास तो किया नहीं, उलटे आज सत्येन्द्र जैन पर केस दर्ज कर दिया. भाजपा कच्ची कालोनियों को पक्का करने के सख़्त ख़िलाफ़ है. भाजपा दिल्ली वालों की दुश्मन है. मोदी दिल्ली के लिए, तू तो हानिकारक है.’

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में केजरीवाल ने कहा, ‘भाजपा ने ये केस सत्येन्द्र जैन पर नहीं किया बल्कि कच्ची कालोनियों में रहने वाले हर शख़्स पर किया है.’

सत्येन्द्र जैन के ऊपर आरोप है कि उन्होंने2015-16 के दौरान 54 मुखौटा कंपनियों के जरिये 16.39 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग की थी और इन कंपनियों का रियल एस्टेट का कोई कारोबार नहीं है.