Hemant Cabinet List: हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की सरकार ने झारखंड (Jharkhand) विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया है। सरकार के पक्ष में 45 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 0 वोट डाले गए। सदन में मतों की गिनती के दौरान BJP विधायक हंगामा करते हुए सदन से वॉक आउट कर गए। वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज (सोमवार, 8 जुलाई) कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं। नई कैबिनेट में नए चेहरे को भी मौका मिल सकता है। पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) की जगह इरफान अंसारी (Irfan Ansari) को मंत्री बनाया जाएगा। आलम के इस्तीफे के बाद से उनकी जगह खाली है।

Menstrual Leave: महिलाओं के पीरियड लीव पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को दिया ये निर्देश

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संत सोरेन, दीपक बीरुआ, हफीजुल हसन अंसारी, बेबी देवी, मिथिलेश ठाकुर, बैद्यनाथ राम को इसबार जेएमएम से मौका मिल सकता है। बैद्यनाथ राम को छोड़ बाकी सभी हेमंत और चंपई सोरेन सरकार में मंत्री थे।

संदेशखाली पर ममता सरकार को बड़ा झटका, जारी रहेगी CBI जांच, Supreme Court ने पूछा- किसी को बचाना है क्या?- Sandeshkhali case

कांग्रेस कोटे से मंत्री

कांग्रेस से रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, दीपिका पांडे सिंह (बादल पत्रलेख की जगह), इरफान अंसारी (टेंडर घोटाले में जेल में बंद आलमगीर आलम की जगह) मंत्री बन सकते हैं। हेमंत सोरेन और चंपई सोरेन सरकार में रामेश्वर उरांव और बन्ना गुप्ता मंत्री थे।

‘खूबसूरत महिलाओं को प्रेग्नेंट करो और लाखों कमाओ…’ हरियाणा में निकला यह अनोखा जॉब- Woman Pregnant Job

झारखंड विधानसभा का गणित

झारखंड विधानसभा में मनोनीत सदस्य लगाकर कल 81 + 1 82 सदस्य है. वर्तमान में झारखंड विधानसभा में दलवार स्थिति इस प्रकार है-

इंडिया गठबंधन 

  • जेएमएम – 27
  • कांग्रेस -17
  • राजद – 1
  • माले – 1

‘पानी सिर के ऊपर जाने लगा…’, NCERT की किताबों में बदलाव पर बोले योगेंद्र यादव, बताई अंदर की बात

जेएमएम की सीता सोरेन ने इस्तीफा दे कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। वहीं जेएमएम के दो विधायक नलिन सोरेन और जोबा मांझी सांसद बन गई है। जब को चमरा लिंडा और लोबिन हेमब्रेम पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़े थे और पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।

एनडीए गठबंधन

  • बीजेपी 24
  • आजसू 3
  • एनसीपी 1
  • निर्दलीय 2

बीजेपी के दो विधायक मनीष जायसवाल और ढूल्लू महतो सांसद बन गए हैं, जबकि तीसरे विधायक जेपी भाई पटेल ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। वर्तमान में  विधानसभा अध्यक्ष लेकर कुल 77 सदस्य हैं ऐसे में बहुमत के लिए 39 विधायक चाहिए थे, लेकिन सोरेन के समर्थन में 45 वोट पड़े।

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H