मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)। मध्य प्रदेश के सीहोर से ठेकेदार और नगर परिषद के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहा एक मजदूर निर्माणाधीन दो मंजिला शॉपिंग मॉल से गिर गया. जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बुधनी नगर परिषद के वार्ड नंबर- 7 की है. जहां दो मंजिला शॉपिंग कांपलेक्स बनाया जा रहा है. आज सोमवार को निर्माणाधीन बिल्डिंग से मजदूर रमेश पवार नीचे गिर गया और गंभीर से रूप से घायल हो गया. अन्य मजदूरों ने उसे आनन-फानन में सिविल अस्पताल लेकर कर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और हादसे के संबंध में जानकारी ली.
बिल्डर से तंग आकर सुसाइड का प्रयासः खिलौना व्यापारी ने वीडियो बनाकर खाया जहर, 70 लाख का लगाया चूना
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. बता दें कि निर्माणाधीन बिल्डिंग के बाजू में तहसील कार्यालय है. जहां से लोग आते जाते हैं. लेकिन ठेकेदार ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किया. उसने न जाली लगाई और न ही अस्थाई रूप से चारों ओर से परिसर को बंद किया. वहीं अब ठेकेदार मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक