पंचकूला : पंचकूला के पिंजौर के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ था, जिसमें पहाड़ी क्षेत्र में स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई। हादसे में 40 से ज्यादा स्कूल के बच्चे घायल हुए हैं। सभी का उपचार जारी है।

घायलों को पिंजौर के अस्पताल और पंचकूला के सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में ले जाया गया है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है की कई की हालत नाजुक है और कई को गंभीर चोट आई है। इस हादसे के बाद ड्राइवर व कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है।

पंचकूला

एक्सीडेंट होने का मुख्य कारण ओवर स्पीड को बताया जा रहा है और कुछ लोगों का यह भी कहना है कि ओवर स्पीड होने के साथ-साथ ओवर टैक किया जा रहा था जिसे ड्राइवर नहीं संभाल पाया और गाड़ी अनबैलेंस हो गई।