प्रयागराज. एक दिग्गज कांग्रेस नेता की मुश्किलें बढ़ने वाली है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश के खिलाफ जिला न्यायालय इलाहाबाद में परिवाद दर्ज हुआ है. कोर्ट ने जयराम रमेश को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस मामले की सुनवाई 23 अगस्त को होगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान जयरराम रमेश ने गृह मंत्री को लेकर बयान दिया था.
भाजपा के प्रदेश विधि संयोजक सुशील कुमार मिश्र की ओर से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में अर्जी पेश की गई. अर्जी में आरोप लगाया गया था कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध जिलाधिकारियों से बात करने का झूठा और भ्रामक आरोप लगाया था.
इसे भी पढ़ें – Triple Murder: सोते समय पति-पत्नी और बेटे की गला रेतकर हत्या, पुलिस अब तक हत्यारों का नहीं लगा पाई पता
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया था कि लोकसभा चुनाव परिणाम आने से पहले अमित शाह ने 150 जिलाधिकारियों को फोन करके परिणाम अपने पक्ष में करने के लिए धमकाया. इस मामले की शिकायत वादी सुशील ने निर्वाचन आयोग से किया था.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक