अमृतसर. लुधियाना बाल सुधार गृह में एक नाबालिग रोहित मसीह की मौत हो गई. वह अजनाला के चमियारी का रहने वाला था. लड़की भगाने के आरोप में उसे कोर्ट ने बाल सुधार गृह भेजा था. इस मामले में थाना जिला पुलिस ने रोहित की हत्या के आरोप में 15 लोगों पर केस दर्ज किया है.
रोहित के पिता का आरोप है कि लड़की के परिवार वालों ने पुलिस को सौंपने से पहले रोहित की पिटाई की थी. अंदरूनी चोटों की वजह से ही उसकी मौत हुई है. पुलिस ने रमदास निवासी जार्ज सिंह, जयदीप सिंह, लवा मसीह, मानू सिंह, मिंटू मसीह, गुलशन मसीह, शब्बो, दिलबाग सिंह, करण, गगन और कुछ अज्ञातों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
रोहित के पिता मेजर मसीह ने बताया कि उनका नाबालिग बेटा प्रेम संबंधों के चलते
एक नाबालिग लड़की को घर से भगा ले आया था. लड़की के परिवार वालों ने थाना अजनाला में रोहित और उसके दोस्त डेनियल के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया.
उन्होंने रोहित को ढूंढकर बुरी तरह पीटा और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने अदालत में पेश करने के बाद रोहित को लुधियाना के बाल सुधार गृह भेज दिया. चार जुलाई दोपहर को वह अपने बेटे से मिलने गए तो उसने मारपीट के बारे में बताया और कहा कि उसे काफी चोट लगी है. जिन्हें वह सहन नहीं कर पा रहा. इसके बाद वे लौट आए. देररात उन्हें फोन आया कि बेटे की मौत हो गई है. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हिमांशु भगत ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है.
- अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: अमेरिका और UAE से पहुंचे लोगों का सांस्कृतिक परंपराओं से किया गया स्वागत, कल इन विषयों पर होगी चर्चा
- हवस का गंदा खेलः कोचिंग से लौट रही 8 साल की बच्ची को देख अधेड़ की डोली नियत, पास बुलाकर…
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनेगी धान के कटोरे की पहचान: इंडिया इंटरनेशनल राईस समिट कार्यक्रम में CM साय बोले- ‘छत्तीसगढ़ में खेती का रकबा बढ़ने के साथ ही किसानों की आय में भी हुई है वृद्धि, मिल रहा धान का सर्वाधिक मूल्य’
- विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2025 के लिए छत्तीसगढ़ के पत्रकार यशवंत साहू का चयन, भारत सरकार ने यूथ आइकान के तौर पर बुलाया दिल्ली
- Today’s Top News: ‘छत्तीसगढ़ के रामायण’ VIDEO पर सियासत, प्रदेश को केंद्र से 3.03 लाख अतिरिक्त पीएम आवास की मंजूरी, पत्रकार के परिवार की हत्या मामले में 23 आरोपी गिरफ्तार, राजधानी में निर्माणाधीन इमारत की सेटरिंग गिरने से 2 की मौत, 2 महिला समेत 9 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें