अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। काफी लंबे समय से सूचना थी कि अधिकारी काम करवाने जाओ तो मिलते नहीं और ग्रामीणों को परेशान होना पड़ता है और लोगों की बातें आज सत्य साबित हुई जब कलेक्टर दीपक सोनी ने संयुक्त जिला कार्यालय में संचालित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य अधिकारी विमल दुबे, श्रम पदाधिकारी आजाद सिंह पात्रे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी मनहरण कोसले, खनिज अधिकारी अवधेश बारिक एवं प्रबंधक खादी एवं ग्रामोद्योग गोरेलाल रात्रे कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने क़े निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिला खाद्य अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण क़े दौरान राशन कार्ड बनवाने आने वाले ग्रामीणों से पूछताछ की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों को जिला मुख्यालय आने की जरूरत न पडे, संबंधित विकासखंड मुख्यालय में ही राशन कार्ड बनाने की व्यवस्था करें। उन्होंने खाद्य निरीक्षकों को भी लॉग इन पासवर्ड देने कहा। नवीनीकरण के लिए शेष राशन कार्ड को तेजी से बनाने के निर्देश दिए। इसी तरह श्रम विभाग में श्रमिकों के पंजीयन में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।

फिलहाल कलेक्टर दीपक सोनी की इस कार्यवाही से अधिकारियों के बीच हडकंप तो मच ही गया है कि साहब कब किस विभाग में पहुंच जाए।