फिरोजपुर. जिला फिरोजपुर में बड़ा नशा तस्कर पकड़ा है। उसके पास से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और पैसे जप्त किए गए हैं। जिनसे 989 ग्राम हेरोइन और 7 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई है।

खबर है की एक महिला सहित 3 नशा तस्करों को पंजाब नंबर की करेटा कार सहित गिरफ्तार किया है। इन सभी को संदेह के आधार पर पकड़ा गया था।


यह जानकारी देते हुए एस.पी. इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि डी.एस.पी. इन्वेस्टिगेशन बलकार सिंह और सी.आई.ए. इंचार्ज के दिशा-निर्देशों अनुसार जब सब इंस्पेक्टर परमजीत सिंह के नेतृत्व में सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस पार्टी फिरोजपुर जीरा रोड पर हाईवे फ्लाईओवर के नजदीक गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि हरपाल सिंह उर्फ काला पुत्र ज्ञान सिंह वासी गांव पत्ती मंसूर थाना सुल्तानपुर जिला अमृतसर, कुलदीप सिंह उर्फ साहबा पुत्र निशांन सिंह वासी गांव दौले वाला जिला मोगा और परमजीत कौर पत्नी गुरुदेव गुरसेवक सिंह हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं। इस संदेह के आधार पर ही उन्हें पकड़ा गया है।