Rajasthan News: सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ T-58 का शनिवार शाम को निधन हो गया. 13.5 साल की उम्र में बाघ T-58 को हिंदवाड़ा गांव में मृत पाया गया.

रणथंभौर बाघ परियोजना के उप क्षेत्र निदेशक ने जानकारी दी कि बाघ T-58 ने शनिवार सुबह भैंस का शिकार किया था और दिन भर उसकी गतिविधि सामान्य रही. उसने पानी भी पिया था और शाम को मृत मिला. बाघ की मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.

रविवार सुबह रणथंभौर नेशनल पार्क की फलौदी रेंज से सटे हिंदवाड़ा गांव के पास नर बाघ T-58 जंगल से बाहर निकल आया. उप क्षेत्र निदेशक ने बताया कि प्राथमिक जांच में बाघ की मौत प्राकृतिक कारणों से अधिक उम्र के कारण प्रतीत हो रही है. बाघ का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह नाका राज बाग पर किया जाएगा. फिलहाल मृत बाघ T-58 के शव को नाका राजबाग स्थित वन्यजीव मोर्चरी में रखा गया है. मौत की असली वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें