कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में BSF के जवानों ने एक कार सवार युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी। मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।  फरियादी ने घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। 

मानवता हुई शर्मसार: नदी किनारे थैले में मिला नवजात शिशु का शव, जांच में जुटी पुलिस  

दरअसल ग्वालियर के टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल अकादमी में पदस्थ BSF के जवानों ने आंतरी थाना क्षेत्र में आने वाले एक होटल के बाहर  कार चालक युवक के साथ मारपीट कर दी। उसका गुनाह केवल इतना था की वह कार में बैठकर तेज आवाज में गाना सुन रहा था।  जिसके बाद जवान होटल के बाहर निकले और कार सवार युवक के पास पहुंचे और मारपीट करनी शुरू कर दी और मौके से चले गए। घटना यहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।  

गुजरात हादसे में बुझे कई चिराग: दो वक्त की रोटी ने उजाड़ दी परिवार की खुशियां, सांसद ने किया इंतजाम

घटना के बाद फरियादी आंतरी थाना पहुंचा और BSF जवानों के खिलाफ मारपीट की शिकायत की। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जवानों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर घटना की जानकारी BSF अकादमी के अफसरों को दी हैं. जिससे मारपीट करने वाले जवानों के ऊपर विभागीय कार्रवाई भी हो सकें।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m