राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। इस बैठक में बीजेपी पार्टी की ओर से एक नवाचार किया गया। वहीं 9 से 12 जुलाई तक सभी जिलों की कार्यसमिति की बैठक होगी।भोपाल में हुई बैठक में सभी जिलाध्यक्षों को कहा गया है कि वे अपने यहां कार्यसमिति की बैठकें करें। पार्टी द्वारा दिए गए कार्यक्रमों को नीचे तक पहुंचाएं।
वहीं 10 से 15 जुलाई तक मंडल स्तर पर कार्य समिति की बैठक होगी। 13 से 20 जुलाई के बीच मध्य शक्ति केंद्रों के सम्मेलन होंगे। जिसमे पोलिंग एजेंटों को सम्मानित किया जाएगा। 21 जुलाई को बूथ स्तर पर गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम होगा। इसके बाद 26 जुलाई को बीजेपी कारगिल विजय दिवस मनाएगी। 28 जुलाई को सभी माननीय पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम को बूथ पर सुनेंगे।
पार्टी 14 अगस्त को भारत विभाजन विभीषिका का दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके अलावा विधानसभा लोकसभा चुनाव में हारे हुए 20 फीसदी बूथों पर बीजेपी का फोकस रहेगा। वहीं नए सिरे से जीत की रणनीति तैयार होगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक