भोपाल। MP TOP NEWS: राज्यपाल मंगूभाई पटेल रामनिवास रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई. IM आतंकी से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. अनूपपुर जिले में एसपी की कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई. बालाघाट में 14 लाख का इनामी नक्सली को सुरक्षा बल ने मार गिराया. आश्रम में बच्चों की मौत मामले में कांग्रेस का जांच दल इंदौर पहुंचा. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में साेमवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

रामनिवास रावत ने मंत्री पद की ली शपथ

 मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दूसरी बार मोहन कैबिनेट का विस्तार (Mohan Cabinet Expansion) हुआ है। रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) ने मंत्री पद की शपथ ली है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Mangubhai Patel) ने रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: शपथ ग्रहण में हुई चूक: रामनिवास रावत ने ‘राज्यमंत्री’ के रूप में ली शपथ! अब राजभवन से आई ये सफाई

IM आतंकी से पूछताछ में बहुत बड़ा खुलासा

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पकड़े गए इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी फैजान से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। ATS आईजी डॉ आशीष ने बताया कि आतंकी बच्चों का ब्रेनवाश कर रहा था। वह उन्हें कश्मीर और आतंक से जुड़े स्लोगन लिखकर पढ़ाता था। वह कश्मीर को भारत से अलग करने के तराने गाता था। उसके पास से कई अधिकारियों के परिवार की तस्वीर भी बरामद हुई है जिससे जाहिर होता है कि उसके निशाने पर अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य आतंकियों के निशाने पर थे। पढ़ें पूरी खबर

एसपी की गाड़ी और बाइक में भिड़ंत, युवक की मौत

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) में पुलिस अधीक्षक की गाड़ी और मोटरसाइकिल की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण हुआ की एक की मौके पर ही मौत हो गई। एक बुरी तरह घायल है। जिसका उपचार जिला चिकित्सालय अनूपपुर में किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: मौत का दिल दहला देने वाला वीडियोः बस के क्लीनर ने सहायक यंत्री को कुचला, मौके पर ही तोड़ा दम

14 लाख का इनामी नक्सली ढेर

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां  हट्टा थाना क्षेत्र के कोठियाटोला में पुलिस और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ में 14 लाख का इनामी नक्सली मारा गया है। मृतक नक्सली उकास सोहन छत्तीसगढ़ के बस्तर का निवासी और  और के.बी.डिविजन का एसीएम था। पढ़ें पूरी खबर

इंदौर पहुंचा कांग्रेस का जांच दल

मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित युगपुरुष आश्रम में बच्चों की तबीयत बिगड़ने के मामले में कांग्रेस ने 4 सदस्यीय दल का गठन किया है। इसे लेकर जांच दल चाचा नेहरू अस्पताल पहुंचा और डॉक्टर से चर्चा की। इस दौरान बेहद अजीब बात देखने को मिली। टीम में एक विधायक शामिल नहीं थे। वहीं दूसरे MLA को इस बात की जानकारी ही नहीं है कि उनके जांच दल में कितने सदस्य शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी पहुंचे इंदौर

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने हाल ही में इंदौर में एक परफ्यूम ब्रांड के प्रमोशन के दौरान रेवती रेंज में बीएसएफ जवानों, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ पौधा रोपण किया। इस मौके पर सुनील शेट्टी ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए इस पहल की सराहना की और मंत्री विजयवर्गीय को शुभकामनाएं दीं। पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसे में तीन की मौत

मध्य प्रदेश के राजगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। यहां आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो घायल हैं, जिनका इलाज पास के अस्पताल में किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: गुजरात हादसे में बुझे कई चिराग: दो वक्त की रोटी ने उजाड़ दी परिवार की खुशियां, सांसद ने किया इंतजाम

MP के कॉलेजों में ड्रेस कोड होगा अनिवार्य

मध्यप्रदेश के कॉलेजेस में अब ड्रेस कोड अनिवार्य होगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेज प्रबंधन को फरमान जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि कॉलेज प्रबंधन अपने स्तर ड्रेस कोड तैयार करें। पढ़ें पूरी खबर

आपसी सहमति से बना संबंध नहीं आता दुष्कर्म की श्रेणी में

दुष्कर्म (रेप) की धारा 376 की एक एफआईआर मामले में हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला देते हुए कहा है कि, आपसी सहमति से बने संबंध रेप की श्रेणी में नहीं आता। हाईकोर्ट ने कहा कि यदि पुरुष और महिला के बीच में म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग से बना संबंध ब्रेकडाउन हो जाता है तो वह दुष्कर्म की श्रेणी में नहीं रखा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

1 साल से लापता छात्रा की रोल नंबर पर युवक दे रहा था एग्जाम

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक हैरान करने वाला सामने आया है. जहां एक छात्रा 1 साल पहले लापता हो गई थी. लेकिन उसके रोल नंबर पर अन्य शख्स परीक्षा दे रहा था. इस पूरे मामले को खुलासा तब हुआ जब लापता छात्रा की बहन उसी कॉलेज में परीक्षा दे रही थी. इस दौरान उसने एक शख्स को लापता बहन के रोल नंबर पर एग्जाम देते नजर आया. जिसके बाद उसने जमकर हंगामा किया. वहीं इस मामले में पुलिस ने भी कोई गंभीरता नहीं दिखाई. पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m