भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार सभी वर्गों के हित में फैसले ले  रही है। पांच सालों में बजट का आकार भी दोगुना हुआ है। वहीं राज्य शासन ने पंचायत सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों का वेतन भी बढ़ा दिया है। अब पंचायत सचिवों को सातवें वेतनमान का लाभ मिलेगा। वहीं ग्राम रोजगार सहायकों का मानदेय प्रतिमाह बढाकर 9 हजार से 18 हजार रुपए कर दिया गया है।  

बीजेपी में महामंथन, कार्यक्रमों के जरिए जमीन पर उतरेंगे दिग्गज, जानें पूरा शेड्यूल 

पंचायत सचिवों और ग्राम रोजगार के बढ़े वेतन को लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि “पंचायत सचिवों को 7वें वेतनमान का लाभ मिलेगा। ग्राम रोजगार सहायकों का मानदेय प्रतिमाह 9 हजार से बढ़ाकर 18 हजार रुपए किया गया है।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m