इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में खंडवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6 किलो चरस जब्त किया है. जिसकी कीमत लाखों रुपए की आंकी गई है.

दरअसल, मोघट थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति इंदौर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा है. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जिला अस्पताल चौराहे के पास उसे धर दबोचा. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 6 किलो चरस बरामद किया गया. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

वन विभाग की जमीन में माफियाओं ने बोई फसल: फाॅरेस्ट अफसर, पुलिस और राजस्व अधिकारियों ने मुक्त कराई जमीन, 400 जवानों का फोर्स रहा मौजूद

इस मामले में सिटी एसपी अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि बिहार निवासी आरोपी को 6 किलो मादक पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसकी कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बिहार से चरस लाकर इंदौर में डिलीवरी देने की बात बताई है. मामले की जांच जारी है. आरोपी से पूछताछ में और भी कई खुलासे हो सकते हैं.

इंदौर प्रशासन की अनूठी पहल: बच्चों को फ्री में मिलेगी NEET और JEE कोचिंग, 100-100 विद्यार्थियों का किया जाएगा चयन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m