मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां तालाब में बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. इस मामले में पुलिस ने कायम कर लिया है आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना निंबोला थाना धूलकोट गांव की है. बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय बुजुर्ग रविवार को मजदूरी करने घर से निकला था. वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सोमवार को बुजुर्ग की तलाश शुरू की. बुजुर्ग को तलाशते परिजन तालाब के पास पहुंचे, जहां उसकी लाश मिली. जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी.

खबर का असर: शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज, JE पर लगाया था रिश्वत मांगने का फर्जी आरोप

मामले की सूचना मिलते ही धुलकोट चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया तालाब मे डूबने से बुजुर्ग की मौत होना प्रतीत हो रहा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.

Panna News: वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत, पोस्टमार्टम कर किया गया अंतिम संस्कार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m