रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक होगी. कैबिनेट मीटिंग मंत्रालय महानदी भवन में दोपहर 3 बजे से आयोजित होगी. बैठक में विधानसभा के आगामी मानसून सत्र की तैयारी की समीक्षा हो सकती है. प्रदेश में मानसून की स्थिति और खरीफ फसलों के लिए खाद बीज की उपलब्धता पर चर्चा की जाएगी. किसानों,अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली बच्चों के हित में भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा सकते हैं. साथ ही बैठक में शिक्षा विभाग में युक्ति युक्तिकरण के लिए फैसला लिया जा सकता है.
भाजपा का सहायता केंद्र आज स्थगित
भाजपा का सहायता केंद्र आज स्थगित रहेगा. कैबिनेट बैठक की वजह से सहायता केंद्र स्थगित किया गया है. हर दिन मंत्री बीजेपी दफ्तर में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं. प्रदेशभर के लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण भी किया जा रहा है.
कांग्रेस दो दिन तक करेगी मैराथन बैठक
कांग्रेस में दो दिन तक मैराथन बैठक होने वाली है. आज और कल कांग्रेस में बैठकें होंगी. दोपहर 2 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बैठक की जाएगी. बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत वरिष्ठ नेता, जिला अध्यक्ष शामिल होंगे. 10 जुलाई को रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर बैठक होगी. रायपुर के सभी प्रमुख नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे.
केंद्रीय मंत्री खट्टर दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर
केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर आज दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं. वे रात्रि 9.30
बजे विशेष विमान से रांची (झारखंड) से रायपुर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम राजधानी में विश्राम करेंगे. दूसरे दिन 10 जुलाई को सुबह 9 से 10 बजे के बीच राज्य
शासन के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. फिर 11 से 4 बजे के बीच राजधानी स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे और शाम 5 बजे रायपुर से रवाना होकर शाम 6.50 बजे दिल्ली पहुंचेंगे.
11 जुलाई को सीएम साय का जनदर्शन कार्यक्रम स्थगित
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हर सप्ताह गुरुवार को राजधानी रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय में होने वाला जनदर्शन कार्यक्रम इस गुरुवार 11 जुलाई को अपरिहार्य कारणों से नहीं होगा.
रायपुर में आज
संत विराग मुनि ससंघ भैरव सोसायटी में
मुर्ना भगवंत विनयकुशल महाराज के शिष्य दीर्घ तपस्वी संत विराग मुनि सहित सभी शिष्य मुनि भगवंतों एवं साध्वी जयशिशुश्री, विरतियशा श्री व शिष्या साध्वी वृंदों का मंगलवार, 9 जुलाई को भैरव सोसायटी स्थित श्रीसीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी श्रीजिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी में आगमन होगा. उनका पग विहार प्रातः 6 बजे संजीवनी हॉस्पिटल की ओर से होगा, जहां श्रीसंघ द्वारा अगुवानी की जाएगी. जहां से वे श्रीसीमंधर स्वामी जैन मंदिर के बाजू स्थित प्रवचन स्थल श्रीमहाविदेह आराधना केन्द्र में पहुंचेंगे. तदुपरांत प्रातः 8.45 से 10 बजे के मध्य प्रवचन सभा होगी.
महाभंडारा का आयोजन
लाहोटी मित्र मंडल द्वारा 56वां एवं अंतिम हनुमत कृपा महाभंडारा, लाहोटी आवास महामाया मंदिर सत्संग भवन के सामने पुरानी बस्ती में अपरान्ह 3 बजे से होगा. साथ ही कराओके माध्यम से भजनों के की प्रस्तुति.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक