शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार ने गरीब कल्याण और विकास के लिए अधिकारियों की कमेटियां बनाई है। सरकार की योजनाओं का टारगेट पूरा करने की अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जनजाति वर्ग के आए के स्रोत में वृद्धि के लिए दीर्घकालीन कार्य योजना के लिए वन विभाग के एसीएस को अध्यक्ष बनाया गया है। 9 विभागों के अधिकारियों को भी सदस्य बनाया गया है।

एयर एंबुलेंस, पीएम श्री धार्मिक पर्यटन और धार्मिक हेली सेवा, पर्यटन क्षेत्र में एयर कनेक्टिविटी जोड़ने के लिए कमेटी बनी है।पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव को बनाया अध्यक्ष, संस्कृति, लोक स्वास्थ्य, चिकित्सा धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग और विमानन विभाग की प्रमुख सचिव सदस्य बने हैं। बुजुर्ग नागरिकों के लिए तीर्थ दर्शन धार्मिक यात्रा का आयोजन और उनके रुकने के लिए वृद्ध आश्रम की सुविधाओं के लिए भी कमेटी बनी है।आनंद विभाग के प्रमुख सचिव को बनाया अध्यक्ष, सामाजिक न्याय और दिव्यांग कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव धार्मिक न्यास और धर्मस्य विभाग के प्रमुख सचिव सदस्य बनाए गए है। एक सप्ताह के अंदर योजनाओं को लाभ देने के साथ कमेटी सरकार को रिपोर्ट देगी।

9 जुलाई महाकाल आरती: भगवान महाकाल के मस्तक पर ॐ अर्पित कर दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m