Supreme Court: सोमवार (8 जुलाई) को एक मामले की सुनवाई के दौरान एक शख्स ‘बनियान’ (innerwear) पहनकर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में आ गया। इस पर मामले की सुनवाई कर रहीं जस्टिस बीवी नागरत्ना (Justice BV Nagratna) गुस्से से लाल हो गईं और फिर ऐसी क्लास लगाई की सब देखते रह गए। शख्स का हुलिया देख जस्टिस बीवी नागरत्ना भड़क गईं और उसे तुरंत बाहर जाने का आदेश दिया।

PM Modi Russia Visit: पुतिन ने PM मोदी को लगाया गले, प्राइवेट घर में रखा डिनर… खाने में प्रधानमंत्री को दिए कई तरह के पकवान, See Video

दरअसल सुप्रीम कोर्ट की जज बीवी नागरत्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मामले की सुनवाई कर रही थी। इस दौरान जस्टिस नागरत्ना की नजर एक शख्स पर पड़ी जो इनरवियर पहनकर हियरिंग में शामिल हुआ था। उसे ऐसे देखकर जज को गुस्सा आया और उन्होंने भड़कर पूछा, ‘सुनवाई में ये कौन बनियान पहनकर बैठा है?’

हेमंत सोरेन से फिर छिन सकती है CM की कुर्सी! ED ने किया खेला?- Hemant Soren

जज ने आगे पूछा कि क्या उसका मामले से कोई लेना-देना है। क्या वह किसी भी पक्ष की तरफ से है। बीवी नागरत्ना ने उसे हियरिंग से बाहर करने का आदेश सुनाते कोर्ट मास्टर से हुए कहा, ‘इसको बाहर करो, हटाओ यहां से. वो ऐसा कैसे कर सकते हैं?  इसकी इजाजत कैसे दी जा सकती है? हटाओ उनको।

मॉस्को पहुंचे PM Modi तो Rahul Gandhi ने पूछा- नरेंद्र मोदी मणिपुर कब जाएंगे?

बता दें कि यह इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है। पहले भी कोर्ट में ऐसे वाकिए देखे गए हैं, जब वकील या कोई और अनुचित कपड़े पहनकर सुनवाई में पहुंच गए थे। साल 2020 में मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के सामने सुनवाई के स्क्रीन पर शर्टलेस नजर आए थे। सीजेआई चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) ने वकील की इस हरकत पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि मुझे किसी के साथ सख्ती बरतना पसंद नहीं है, लेकिन आप स्क्रीन पर है और आपको सावधान रहना चाहिए।

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H