इमरान खान, खंडवा। आज कल के बच्चों को सोशल मीडिया का जैसे मानो चस्का ही लग गया है। वीडियो और रील बना कर लोगों के सामने खुद को तिसमरखा समझने वाली ये युवा पीढ़ी भूल जाती है कि इससे उसकी जान भी जा सकती है। अपनी जिंगदी को हाथ की हथेली में लेकर ये कुछ भी करने निकल जाते हैं। और ये सब किसके लिए बाद कुछ ‘Like और Comment’ के लिए। मध्य प्रदेश के खंडवा से भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। आइए इनका भी स्टंट देखते हैं..

मध्य प्रदेश के खंडवा से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो टुकड़ों में हैं, जिसमें एक छात्र बीच रोड लोडिंग ऑटो को पीछे से पकड़ कर अपनी साइकिल की रफ्तार बढ़ा रहा है। फिर इधर से उधर हो कर स्टंट कर रहा रहा है।

खंडवा में बीच सड़क पर साइकिल से खतरनाक स्टंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक स्कूल का छात्र तेज रफ्तार लोडिंग ऑटो को पीछे से पकड़कर अपनी साइकिल की रफ्तार उसके बराबर करने लगा। यही नहीं साइकिल की रफ्तार के साथ इधर से उधर साइकिल को घुमाकर बीच सड़क पर स्टंटबाजी करने लगा। वायरल वीडियो शहर के सिविल लाइन रोड का बताया जा रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m