श्री मुक्तसर साहिब। जिला मुक्तसर के गांव काऊनी में एक किसान से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। करोड़ों की मांग के साथ फोन पर ही कई धमकी भी दी गई है। बड़ी बात यह फिरौती कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मांगी गई है।

फिरौती में शातिर ने एक करोड़ रुपये व 30 तोले सोने के गहनों की मांग की है। जिला पुलिस ने आरोपित को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उससे पूछताछ में कई बात सामने आई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपित शिकायतकर्ता के गांव ही है।

थाना कोटभाई में अमरजीत सिंह पुत्र बली सिंह निवासी गांव काऊनी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कुछ दिन पहले उसके बेटे नवदीप सिंह के फोन पर किसी अनजान नंबर से फोन आया है और उसने पिता से बात करवाने को कहा। जिसके बाद उसने काल करने वाले व्यक्ति से फोन पर बात की तो वह खुद इस बात को कबूला की वह कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है और दिल्ली जेल से बोल रहा है। फिरौती मांगते हुए उसने धमकी भी दी है।