अमेजन आगामी 15-16 जुलाई को प्राइम डे सेल (Prime Day sale) लेकर आ रही है. कस्टमर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस दौरान आपको खास सतर्कता बरतने की जरूरत है, क्योंकि बहुत से साइबर अपराधी उन कमजोर कस्टमर्स का फायदा उठाते हैं. साइबर जालसाज ग्राहकों को नकली वेबसाइट के जरिए फिशिंग हमले का शिकार बना सकते हैं. अमेजन ने भी सेल (Amazon Prime Day) के दौरान यूजर्स को स्कैम वाले ईमेल और टेक्स्ट मैसेज को लेकर अलर्ट रहने को कहा है. ऐसे मैसेज शिपिंग से जुड़ी जानकारी, ऑर्डर कन्फर्म करना या अकाउंट से जुड़ी समस्याओं से मिलते-जुलते हैं. ऐसे फेक टेक्स्ट मैसेज या लिंक का मकसद यूजर्स को दुर्भावनापूर्ण लिंक पर क्लिक करने या संवेदनशील जानकारी प्रदान करने के लिए धोखा देना है. इसलिए अमेजन के इस सेल के दौरान समझदारी, सतर्कता से शॉपिंग करें.

बन गए हैं हजारों नकली वेबसाइट

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने वैश्विक स्तर पर 1,200 से ज्यादा नए अमेजन से संबंधित डोमेन पंजीकृत किए गए, जिनमें से 85 प्रतिशत को खतरे के रूप में चिह्नित किया गया है. इसमें अमेजन से मिलते-जुलते नामों वाली कई और साइटें हैं, जो यूजर्स को धोखा देने और उनकी जानकारी चुराने के लिए बनाई गई हैं. इनका लक्ष्य यूजरनेम, पासवर्ड या पेमेंट विवरण जैसी निजी जानकारी को चुराना होता है. Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …

फेक अमेजन संबंधी डोमेन

फेक अमेजन डोमेन से आपका सामना हो सकता है. साइबर सिक्योरिटी फर्म ने 1,500 नए अमेजन से जुड़े डोमेन को खोजा है. गौर करने वाली बात यह सामने आई कि इनमें से ज्यादातर डोमेन यूजर्स को यह सोचने के लिए धोखा देने के लिए बनाते हैं कि वे वैलिड अमेजन वेबसाइट (Amazon Prime Day sale 2023) पर जा रहे हैं. धोखेबाज यूजर्स की पर्सनल या वित्तीय जानकारी देने के लिए धोखा देने के लिए आधिकारिक अमेजन की वेबसाइट की नकल करते हैं. इसलिए इससे बचने के लिए एड्रेस बार में यूआरएल की जांच करें. अननोन डोमेन से बचकर रहें और सुनिश्चित करें कि आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा रहे हों. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

कैसे रहें ऐसी ठगी से सुरक्षित?

इस तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए हमेशा वेबसाइट को विकसित करते समय उसके URL को ध्यानपूर्वक पढ़ें. अपने अमेजन या किसी भी ऑनलाइन अकाउंट के लिए हमेशा मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें और समय-समय पर उसे बदलते भी रहे. किसी लिंक पर क्लिक करने या अटैचमेंट डाउनलोड करने से पहले सोर्स की विश्वसनीय की जांच करें. खरीदारी के लिए हमेशा अमेजन की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप का ही उपयोग करें.