पंचकूला. वैष्णो देवी और अमरनाथ की यात्रा करने वाले लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जींद और रोहतक के लोगों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने अमरनाथ यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर से वैष्णो देवी धाम कटरा तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. और 16 जुलाई से 6 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को वैष्णो देवी धाम कटरा से चलेगी.
इसमें 24 कोच होंगे. इसमें 2 एसएलआर, 11 स्लीपर कोच, 6 एसी श्री टियर, 2 एसी टू टियर और एक फर्स्ट क्लास कोच शामिल होगा. यह जानकारी डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने मीडिया को दी.
कटरा से शाम को चलेगी ट्रेन
07:20, दमोह 08:45, सागर 09:45, झांसी (14:45-14:55), ग्वालियर (17:25-17:30), मुरैना (18:03-18:05), आगरा, मथुरा, फरीदाबाद, निजामुद्दीन, नई दिल्ली, शकूरबस्ती, रोहतक (अगले दिन) 12:44, जींद, जाखल, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी, कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन पर ठहराव लेकर अपने गंतव्य स्टेशन दोपहर 12:15 बजे श्री वैष्णो देवी धाम कटरा पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 01708 वैष्णो देवी धाम कटरा से शाम 18:10 बजे प्रस्थान करेगी और कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन, जम्मू तवी, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, जाखल, जींद, रोहतक, शकूरबस्ती, नई दिल्ली, निजामुद्दीन, फरीदाबाद, मथुरा, आगरा, मुरैना (11:28- 11:30), ग्वालियर (11:55-12:00), झांसी (13:25-13:35), अगले दिन शाम 17:55 बजे सागर, दमोह 19:00, कटनी 21:10 बजे स्टेशन पर ठहराव लेकर अगले दिन बुधवार को रात्रि में 23:25 बजे जबलपुर पहुंचेगी.
- BIG BREAKING : लक्ष्मी राजवाड़े की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं मंत्री…
- IPL 2025: Rishabh Pant बने सबसे महंगे प्लेयर, अय्यर को मिले इतने करोड़, अर्शदीप सिंह पर भी पैसों की बारिश
- UK में टैक्स फ्री हुई ‘The Sabarmati Report’: अभिनेता विक्रांत मैसी ने कहा- इस घटना के बारे में नई पीढ़ी को कुछ मालूम नहीं
- Sambhal Shahi Jama Masjid survey : आचार्य प्रमोद का आरोप, बोले- हिंसा के पीछे सपा का हाथ, कंगना ने कहा- एक हैं तो सेफ हैं का महत्व साफ दिखता है
- IPL Auction 2025: श्रेयस अय्यर पर बरसा छप्पड़ फाड़ पैसा, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर, पंजाब किंग्स ने इतने करोड़ में खरीदा