Rajasthan News: राजस्थान के पेंशनर्स को भी अब सरकारी कर्मचारियों की ही तरह तीन महीने का एडवांस पेंशन लेने की सुविधा मिलेगी। रिटायर्ड कर्मचारी की जगह फैमिली पेंशन लेने वालों को भी तीन महीने की पेंशन एडवांस मिल सकेगी।
बता दें कि पिछले दिनों सरकार ने यह फैसला किया था। इस संबंध में वित्त विभाग ने सर्कुलर जारी कर दिया है। राजस्थान में 8 लाख सरकारी कर्मचारी हैं, 4.75 लाख पेंशनर्स हैं।
इनमें से 3.22 लाख रिटायर्ड कर्मचारी खुद पेंशनर हैं, जबकि 1.53 लाख फैमिली पेंशनर्स हैं। इस आदेश के बाद पेंशनर्स को तीन महीने के पेंशन का एडवांस का पैसा लोन के तौर पर मिलेगा। इसे अलग अलग किश्तों में चुकाना होगा, इसके लिए पेंशनर्स को विकल्प चुनना होगा। बता दें कि जिस महीने एडवांस लेंगे उसके अगले महीने की पेंशन में किश्त का पैसा कटना शुरू हो जाएगा।
पेंशनर्स को तीन महीने की पेंशन के बराबर का पैसा एडवांस में लेने के लिए एसएसओ आईडी के जरिए आवेदन करना होगा। घर बैठे इसके जरिए आवेदन कर सकेंगे। जो पेंशनर्स इंटरनेट फेंडली नहीं हैं, वे ई-मित्र के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं।
पेंशनर्स को एसएसओ आईडी से सरकार के इंटीग्रेटेड फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम (IFMS) 3.0 सिस्टम में लॉग इन करना होगा। सर्विस प्रोवाइडर को अंडरटेकिंग देनी होगी। आरएफएसडीएल के पोर्टल पर आवेदन कर अंडरटेकिंग दे सकते हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मोहम्मद जुबैर पर भारत की एकता और अखंडता को खतरे में डालने का आरोप, दो अन्य धाराएं जुड़ी
- MP में एंबुलेंस के अंदर किशोरी से गैंगरेप: बंधक बनाकर दरिंदों ने बारी-बारी से लूटी अस्मत, ड्राइवर और जीजा गिरफ्तार, 2 फरार
- एमपी नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामला: डिप्टी रजिस्टार और लेखपाल को हटाया, दोनों के खिलाफ NSUI ने किया था प्रदर्शन
- ‘दोनों तरफ के माईं बने हुए हैं नीतीश कुमार’, मुख्यमंत्री को लेकर ये क्या बोल गईं राबड़ी देवी, कहा- चुप्पी का मतलब कुछ…
- गरियाबंद जिले में बारदाने की किल्लत : किसानों ने किया हंगामा, राइस मिलों में पहुंचकर अफसर ने किया जुगाड़, देर शाम तक 40 खरीदी केंद्रों में पहुंचा बारदाना