समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश में भ्रष्टचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बड़वानी जिले से सामने आया है. जहां इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग के क्लर्क को 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रिटायर्ड ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से पेंशन प्रकरण को लेकर घूस की डिमांड की थी.

दरअसल, कृषि विभाग के बाबू सुंदर सिंह बर्मन ने रिटायर्ड ग्रामीण कृषि विस्तार अशोक कुमार दुबे से पेंशन प्रकरण तैयार कर जिला पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए 21 हजार की मांग की थी. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत इंदौर लोकायुक्त से की थी.

IM आतंकी को खंडवा लेकर पहुंची ATS: अस्पताल में कराया मेडिकल जांच, फैजान ने कैमरे में दिखाया विक्ट्री साइन

शिकायत के आधार पर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए आज मंगलवार को आरोपी को रिश्वत की पहली किस्त 5 हजार रुपए लेते रंगे हाथों धर दबोचा. लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत राशि आरोपी की जेब से बरामद की है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

प्रशासन के मुंह पर तमाचा : नहीं सुने अधिकारी-कर्मचारी तो ग्रामीण बने मांझी, चंदा जुटाया और खुद मजदूरी कर बना दिया सड़क

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m